Peace Insurance Logo
Jila Sahakari Kendriya Bank Maryadit Durg
IFSC CODE-UTIB0SJSD01 Licence No. RPCD.(RPR)02/2013-14 Dated 23 jul 2013
 07882210342  jskbdurg@gmail.com
 ATM CUSTOMER CARE NO. 1800 532 7444, 1800 833 1004, 1800 123 6230

छ.ग. क्षेत्र का सहकारी बैंक का स्थापना दुर्ग डिस्ट्रि़क्ट को - आपरेटिव सेन्ट्रल एंड मार्टगेज बैंक लिमिटेड दुर्ग का रजिस्ट्रेशन पंजीयन क्रमांक 17 दिनांक 19 अक्टूबर 1911 को हुई । रजिस्ट्रेशन कराने की प्रारंभिक रूपरेखा 14 व्यक्तियों के सहयोग से तैयार की गई । जिसके कार्यवाहक अध्यक्ष सम्माननीय स्व. लभुवा साव थे । चूंकी खैरागढ़ राज परिवार संस्था में जुड़ने के कारण संस्था का नाम परिवर्तन किया गया । दुर्ग डिस्ट्रि़क्ट विरेन्द्री सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक लिमिटेड दुर्ग रखा गया । सन् 01 जुलाई 1965 एक बार पुन: बैंक का नाम डिस्ट्रि़क्ट सेन्ट्रल को - आपरेटिव बैंक लिमिटेड दुर्ग रखा गया । 03 दिसंबर 1979 को एक बार पुन: बैंक का नाम जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग रखा गया ।

19 अक्टूबर सन् 1911 को डिपोजिट 4000 /-, शेयर 6000 /-, कार्यषील पूंजी 10000 /- के साथ शुरूआत हुई । 200 सदस्यों को 10000 ऋण वितरण भी किया गया । रजिस्ट्रेशन कराने की प्रारंभिक रूपरेखा 14 व्यक्तियों के सहयोग से तैयार की गई । बैंक की नींव डालने वाले चौदह रत्न :- सर्व श्री बनवाली प्रसाद मालगुजार, संतोष सिंह मालगुजार, रघुवंशीलाल , राजपाल , महंत अमरदास उर्फ गोपालदास , लभुवा साव , कन्हैंया लाल, शिवलाल अर्जीनवीस , प्रतापचंद राउतमल , द्रारिका प्रसाद रायजादा ,हुसैनी बेग, बाबूनंद किशोर ,जगन्नाथ बाबू एवं एम़ के चौधरी थे । इनका मुख्य प्रायमरी सहकारी सभाओं के माध्यम से काष्तकारों को कम ब्याज पर ऋण् देकर उन्हें सुविधा देने का रहा है । प्रथम बोर्ड ऑफ डायरेक्टर : सर्व श्री लभुवा साव अध्यक्ष - एम़.के.चौधरी, रघुवंशीलाल, हुसैनी बेग, गोपालदास महंत, धनश्याम सिंह गुप्ता, द्रारिका प्रसाद रायजादा, संतोष सिंह एवं तेजराम सदस्यगण रहे ।

जिले के कृषि साख की आपूर्ति सहकारी भावना से करने तथा कृषक सदस्यों में एक सबके लिए तथा सब एक के लिए सहकारिता के मूल मंत्र को प्रज्वलित करने के लिए 19 अक्टूबर 1911 गठित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग आज वटवृक्ष का आकार लेकर विगत 104 वर्षो से जिले के कृषि एवं कृषेत्तर आर्थिक विकास में अपना योगदान देते हुए निरंतर समय सेवा करने प्रगति के पथ पर अग्रसर है

Chairman/Authorized Officer :

Ms. Richa Prakash Choudhary

बैंक अपनी शाखाओ के माध्यम से विगत 103 वर्षो से कृषक सदस्यों एवं अन्य अमानतदारो को अपनी सेवाएं देती आ रही है | अपने सिमित संसाधनो के माध्यम से बैंक भी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको के समतुल्य कार्य कर रही है| बैंक की सभी शाखाये कम्प्यूटरीकृत हो चुकी है एवं RTGS NEFT के माध्यम से राशि अंतरण की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है |

Chief Executive Officer :

Mr. Shrikant Chandrakar